घने कोहरे का कहरः स्कूली बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 05:39 PM (IST)

इटावाः उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंतनगर थाना इलाके में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। जिसे पुलिस ने काफी देर बाद समझा बुझाकर खुलवाया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़े..
- UP  में फिर बढ़ने लगा CORONA! आगरा के बाद अब उन्नाव का युवक पाया गया Covid Positive
- ऐसी चांदनी से भगवान बचाए! शादी के बाद प्रेमी से करवाया पति का कत्ल, कहा- वीडियो कॉल पर दिखाना मरा कि नहीं...

घने कोहरे के कारण हुआ भीषण हादसा
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जय प्रकाश सिंह ने सोमवार को बताया कि जसवंतनगर थाना क्षेत्र में कचौरा मार्ग पर 2 युवक बाइक से जसवंत नगर से भिंड (मध्य प्रदेश) जा रहे थे, तभी सिरहौल बंबा पुल के निकट सुबह करीब 9 बजे घने कोहरे के कारण एक स्कूली बस ने दुपहिया को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में बाइक सवार जय नारायण (30) एवं अर्जुन (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

और ये भी पढ़े..
-BJP MLA अदिति सिंह पर जबरन करोड़ों की जमीन पर कब्जाने का आरोप, गिड़गिड़ाते रहे पीड़ित...नहीं हुई सुनवाई
-मस्जिदों का सर्वे कराने के बजाय भूखे-नंगों का सर्वे कराए सरकार, शाही ईदगाह मामले पर बोले AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष


बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त मार्ग पर जाम लगा दिया, जिसे पुलिस ने समझा बुझाकर खुलवाया। SSP ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। तथा बस को कब्जे में लेकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static