नाले का जहरीला पानी पीने से 21 भैंसों की मौत, जांच में जुटी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 12:02 PM (IST)

लखनऊः राजधानी लखनऊ में फैक्ट्रियों से निकला हुआ केमिकल युक्त जहरीला पानी पीने से 21 भैंसों की मौत हो गई है। इलाके में प्लाईवुड और कैमिकल की दर्जनों फैक्ट्री चल रही हैं। फैक्ट्रियों का दूषित पानी नाले में गिरता है। जिसके चलते भैंसों ने गंदा पानी पी लिया और बीमार होने के बाद भैंसों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि चिनहट के देवा रोड पर बनी फैक्ट्रियों से निकले जहरीले पानी से ये घटना हुई। जिसके चलते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची। जांच टीम ने भैंसों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं चिनहट के उत्तरधौना गांव में दो युवक भी जहरीले पानी की गंध से बेहोश हो गए। जिसके चलते लोगों ने शुक्रवार देर रात लोगों ने जमकर हगांमा किया। इस बारे में जांच अधिकरियों का कहना है कि कई नमूने लिए गए हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static