जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा मामले में यूपी पुलिस हुई सख्त, सहारनपुर में 21 उपद्रवी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 05:24 PM (IST)

सहारनपुर: जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई जिलों में नारेबाजी और पथराव किए जाने के मामले में पुलिस अब उपद्रवी पर कार्रवाई शुरु कर दी है। सहारनपुर में अब तक 21 लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुबारिक बिना अनुमति के जुलूस निकाले के आरोप में लोगों पर कार्रवाई की गई है।  डीजीपी ने बताया कि सहारनपुर, प्रयागराज, लखनऊ में दंगाइयों ने कानून को अपने हाथ में  लेने की कोशिश की। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि 3 मई को नमाज के बाद कानपुर के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी क्योंकि दो समुदायों के सदस्यों ने एक टीवी बहस के दौरान भाजपा की तत्कालीन प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से "अपमानजनक" टिप्पणी किए जाने के विरोध में दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया था और इस दौरान ईंट-पत्थर और बम फेंके थे। वहीं कानपुर में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। साथ ही जिले में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए धारा 144 लगा दी गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static