''क्रांति दिवस'' पर UP में रोपे जाएंगे 22 करोड़ पौधे, सभी की होगी जियो टैगिंग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 03:58 PM (IST)

लखनऊ: विश्व कीर्तिमान बनाने की कोशिश के तहत उत्तर प्रदेश में आगामी नौ अगस्त को 'क्रांति दिवस' पर कुल 22 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे और उनकी 'जियो टैगिंग' भी की जाएगी।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्णय लिया है कि आगामी नौ अगस्त को पूरे प्रदेश में कुल 22 करोड़ पौधे लगाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि हर पौधे की 'जियो टैगिंग' की जाएगी ताकि पता चल सके कि कहां-कहां पौधे लगाये गये हैं। साथ ही उनकी निगरानी में भी मदद मिलेगी। सिंह ने बताया कि सरकार 22 करोड़ पौधे लगाकर विश्व कीर्तिमान रचने को तैयार है। इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्डस से सम्पर्क किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Related News

static