UP में इस जिले के 22 हजार परिवारों को बड़ी राहत, मुफ्त में करा सकेंगे 5 लाख तक का इलाज

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 04:52 PM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के 22 हजार परिवारों के लिए गुरुवार का दिन बड़ी राहत लेकर आया। अब इन परिवारों के सदस्य आयुष्मान भारत योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपए तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा ले सकेंगे। योजना के तहत आज जिले के मुजेहना, इटियाथोक एवं रुपईडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में पात्र परिवारों को गोल्डन हेल्थ कार्ड बांटे गए। इस अवसर पर मेहनौन सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विनय द्विवेदी ने कहा कि मोदी सरकार की ये महत्वाकांक्षी योजना लाभार्थियों के लिए संजीवनी है। इस कार्ड के जरिए बड़े अस्पतालों में गंभीर बीमारियों का भी गरीब परिवार मुफ्त में इलाज करा सकते हैं।

कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि मुजेहना में 6791, इटियाथोक में 8500 व रुपईडीह में करीब 6500 चयनित परिवारों को कार्ड दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अन्य लाभार्थियों को भी जल्दी ही गोल्डन कार्ड दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस मुफ्त चिकित्सा योजना के तहत प्रदेश में अभी तक साढ़े 4 लाख से ज्यादा परिवारों को कार्ड दिए जा चुके हैं। दिसंबर तक इनमें से करीब 15 हजार लोग योजना के तहत अपना इलाज करा चुके थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static