4 किलो वजन के 24 सोने के बिस्किट बरामद, तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 04:09 PM (IST)

इटावाः उत्तर प्रदेश के इटावा में 4 किलो सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार किया गया है। बरामद सोने की कीमत बाजार में डेढ़ करोड़ रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने बरामद सोने की जांच के लिए टीमें लगा दी हैं।

सीओ भरथना विकास जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार देर शाम भरथना पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी। तभी कस्बे में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने संदिग्ध की तलाशी ली तो बैग से सोने के 24 बिस्किट लगभग 4 किलो वजन के मिले। पुलिस ने व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मणिपुर का रहने वाला है और उसे म्यामांर से आए एक सेठ ने यह सोना दिल्ली ले जाने के लिए दिया था। वह इस सोने को लेकर महानंदा एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था।

उसने बताया कि ट्रेन में कुछ संदिग्ध लोग उसे लूटने के इरादे से उसके पीछे पड़ गए उन लोगों से बचने के लिए वह ट्रेन से भरथना रेलवे स्टेशन पर उतर गया और भरथना स्टेशन के बाहर निकल कर कस्बे में घूमने लगा। पुलिस ने बरामद सोने की जांच के लिए लखनऊ से कस्टम की टीम और इंटेक्स की टीम को सोने के मूल्यांकन के लिए बुलाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static