34 की सास, 24 का दामाद... इश्क में सब तबाह! अब पिता ने बेटे को दिया जायदाद से बेदखली का झटका

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 01:25 PM (IST)

Aligarh News: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले की चर्चित सास-दामाद की लव स्टोरी में एक और नया मोड़ सामने आया है। अब आरोपी युवक राहुल के पिता ने उसे घर से निकाल दिया है और साफ कहा है कि वह बेटे को अपनी संपत्ति में भी कोई हिस्सा नहीं देंगे।

पिता बोले-अब मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं
मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल के पिता का कहना है कि इस पूरे मामले से परिवार की बहुत बदनामी हुई है। उनका कहना है कि राहुल ने घर से जाते समय कुछ पैसे और गहने भी उठा लिए। इस घटना के बाद उन्होंने बेटे से सारे रिश्ते तोड़ने का फैसला लिया है।

24 साल का राहुल, 34 साल की सास अनीता
इस मामले में लोगों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा दोनों की उम्र को लेकर हो रही थी। अब साफ हो गया है कि राहुल की उम्र 24 साल और उसकी होने वाली सास अनीता की उम्र 34 साल है। यानी दोनों के बीच 10 साल का फर्क है।

पुलिस कर रही है रिश्तेदारों से पूछताछ
DSP महेश कुमार के मुताबिक, राहुल के कई रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। सबसे ज्यादा शक राहुल के जीजा पर है कि उसने इस भागने में मदद की होगी। हालांकि जीजा ने पुलिस को बताया है कि राहुल उसके पास शेरवानी लेने की बात कहकर आया था, लेकिन फिर नहीं लौटा।

वशीकरण और जादू-टोना का आरोप
राहुल के पिता ने राहुल की होने वाली सास अनीता पर जादू-टोना और वशीकरण करने का आरोप भी लगाया है। उनका कहना है कि जब अनीता कुछ दिन पहले घर आई थी, तब वह राहुल को 2 ताबीज देकर गई थी – एक गले में और एक कमर में। पिता का दावा है कि उसी के बाद से राहुल की हरकतें बदलने लगीं।

फोन बंद, कोई सुराग नहीं
पुलिस के लिए सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि भागने वाले दिन से ही दोनों के मोबाइल फोन बंद हैं, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। पुलिस की कई टीमें उन्हें ढूंढने में लगी हैं।

महिलाओं ने दी धमकी- वह वापस आई तो उसे जान से मार देंगे
अनीता देवी अलीगढ़ के मनोहरपुर गांव की रहने वाली है। वहां की महिलाओं का कहना है कि अनीता ने गांव का नाम बदनाम कर दिया है। कुछ महिलाओं ने तो यहां तक कह दिया कि अगर वह वापस आई तो उसे जान से मार देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static