लोगों के फर्जी खाते खुलवाकर साइबर अपराधियों को देते थे खातों का कंट्रोल, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 30, 2022 - 09:57 AM (IST)

कुशीनगर(अनूप कुमार): उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने साइबर के 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक 25000 का इनामी बताया जा रहा है। इनके पास से अपराध में उपयोग होने वाले सामानों के साथ कई एटीएम और नगद रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

जानकारी मुताबिक नेबुआ नौरंगिया की पुलिस टीम द्वारा आईटी एक्ट से संबंधित साइबर अपराध करने और  गैंग चलाने वाले 2 अभियुक्त विजय कुशवाहा पुत्र सुरेश चन्द्र कुशवाहा दिवलिया मनिया छपरा, रामकोला  जो 25000 रुपए का इनामी है के साथ तनवीर आलम उर्फ अमन पुत्र नौसाद अली, तमकुहीराज गुदरी टोला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि आरोपियों द्वारा कम्पनियों से फर्जी मोबाइल नंबर ले करके यूपीआई बनाकर इंस्टेंट लोनिंग का पैसा तमकुहीराज के ही रहने वाली महिलाओं के खातों में ट्रासंफर कराकर निकाल लेते है। 31 अगस्त को आरोपियों की गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार हो गए थे और जिसके बाद इन लोगों ने गिरफ्तारी के डर से साइबर अपराध का तरीका बदल दिया।

बता दें कि इन अपराधियों द्वारा गरीब व भोले-भाले लोगों को बहला फुसलाकर व लालच देकर धोखाधड़ी से बैंक में उनका खाता खुलवाकर फर्जी सिम कार्ड को उन खातों में लिंक कराकर विभिन्न मोबाइलों में उनका कण्ट्रोल लेकर उक्त खातों को साइबर हैकरों को बेच देते थे। ऐसे खातों के एटीएम कार्ड व पासबुक अपने पास रखते थे , जिसके एवज में साइबर हैकरों द्वारा इन्हें अच्छा पैसा दिया जाता था। इसके अलावा एटीएम से पैसा निकालने आए भोले-भाले लोगों का एटीएम पिन देखकर लोगों को अपनी बातों में उलझाकर एटीएम बदल कर उनके खातों से सारा पैसा निकाल लेते हैं।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से अपराध में प्रयुक्त 2 लैपट़ाप 1 पल्सर मोटरसाइकिल,अपराध से कमाए गए 103200 नगद के साथ में साइबर अपराध कारित करने हेतु 16 एटीएम कार्ड,13 आधार कार्ड, 6 सिम कार्ड ,5 मोबाइल फोन,1 पैन कार्ड व अवैध शस्त्र भी बरामद किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static