UP में गांवों को सुंदर, स्वच्छ बनाने के लिए 25 हजार ग्राम प्रधानों को किया जाएंगा ट्रेंड, 83 हजार लोगों को दी जाएगी ट्रेनिंग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 03:51 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए राज्य सरकार अब ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों और सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलवाएगी। पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार ने बताया कि इस संबंध में राज्य भर में 21 प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाएंगे। जहां अलग-अलग सत्रों में 25 हजार ग्राम प्रधानों समेत कुल 83 हजार लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें..
-
 AMU कुलपति तारिफ ने दिया इस्तीफा, PVC Prof गुलरेज अहमद बनाए गए कार्यवाहक कुलपति

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे चरण में 25,145 ग्राम पंचायतों को किया गया है शामिल
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देशानुसार राज्य के सभी गांवों में ठोस और तरल कचरे के प्रबंधन को लेकर उचित कदम उठाने और इसके लिए ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने की तैयारी की जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के द्वितीय चरण के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राज्य के 25 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। हाल में प्रशिक्षण देने वाले ‘मास्टर ट्रेनर्स' के प्रशिक्षण का कार्य पूरा किया गया है। कुमार के अनुसार, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे चरण में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 25,145 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इसके तहत 43,242 राजस्व गांवों को लेकर लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें..
माफिया अतीक अहमद की बदली जाएगी जेल, साबरमती से तिहाड़ जेल भेजने की हो रही तैयारी


हर प्रशिक्षण केन्द्र पर तैनात किए गए हैं 6 ‘मास्टर ट्रेनर'
इन गांवों में प्रथम चरण में प्राप्त उपलब्धियों को आगे भी बनाए रखने के साथ ठोस एवं तरल कचरे के प्रबंधन के लिए विभिन्न अभियान चलाए जाएंगे। इसी सिलसिले में ग्राम प्रधान, खंड प्रेरक एवं पंचायत सहायक आदि लगभग 83,000 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो वास्तविक रूप से गांवों में काम करेंगें। उन्होंने बताया कि इन लोगों का प्रशिक्षण लखनऊ के अलावा 20 जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर (DPRC) पर भी कराया जाएगा। हर प्रशिक्षण केन्द्र पर 6 ‘मास्टर ट्रेनर' तैनात किए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static