एक सप्ताह पहले अपहृत हुई 3 युवतियां दमन से बरामद, पुलिस ने नाबालिग रिश्तेदार को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2022 - 07:18 PM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक सप्ताह पहले अगवा की गयीं तीन छात्राओं को पुलिस ने बरामद कर इस प्रकरण में मिल एक नाबालिग किशोर को पकड़ा है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि जिले के थाना क्षेत्र रानीगंज से तीन छात्राओं का अपहरण तीन सितंबर को कर लिया गया था। पुलिस ने इन्हें दमन से सुरक्षित छुड़ा कर एक बाल अपहर्ता को पकड़ा है।
पुलिस के अनुसार थाना रानीगंज में हाईस्कूल में पढ़ने वाली 03 छात्राओं के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। थाने के उप निरिक्षक हरिन्द्र कुमार यादव ने तीनों अपहृत छात्राओं का पता लगा कर उन्हें कैद मुक्त करा दिया। इस दौरान पकड़े गये नाबालिग को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया है। तीनों अपहृत छात्राओं को उनके परिजनों को सुपर्द कर दिया गया है। तीनों छात्रायें वारदात के दिन अपने घर से विद्यालय जाने के लिये निकली थी। किन्तु विद्यालय न जाकर वे उक्त नाबालिग रिश्तेदार के साथ दमन चली गयी थीं।