बाराबंकी में आंधी-तूफान का कहर! टीन शेड गिरने से दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 01:42 AM (IST)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार देर रात तेज आंधी और बारिश के बीच टिन शेड गिरने से एक महिला और उसके मासूम भतीजे की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैदपुर थाना क्षेत्र के नवाबपुर कोरड़ी गांव स्थित बाबा बिहारी दास स्मारक विद्यालय परिसर में विष्णुलाल की पत्नी फूलमती (40), उनका बेटा राहुल (22) और देवर वासुदेव का बेटा ध्रुव (6) खेत में सिंचाई करने गए थे। उन्होने बताया कि आंधी चलने पर तीनों लोग भागकर स्कूल परिसर में टिन शेड के नीचे खड़े हो गये। इसी समय टिन शेड गिर गया। मौके पर चीख पुकार सुनकर गांव के लोग घटनास्थल की तरफ भागे। जब तक ग्रामीण उन लोगों को निकाल पाते तब तक फूलमती और ध्रुव की मौत हो चुकी थी। घायल राहुल को तत्काल जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हैदरगढ़ के एसडीएम और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।