बाराबंकी में आंधी-तूफान का कहर! टीन शेड गिरने से दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 01:42 AM (IST)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार देर रात तेज आंधी और बारिश के बीच टिन शेड गिरने से एक महिला और उसके मासूम भतीजे की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैदपुर थाना क्षेत्र के नवाबपुर कोरड़ी गांव स्थित बाबा बिहारी दास स्मारक विद्यालय परिसर में विष्णुलाल की पत्नी फूलमती (40), उनका बेटा राहुल (22) और देवर वासुदेव का बेटा ध्रुव (6) खेत में सिंचाई करने गए थे। उन्होने बताया कि आंधी चलने पर तीनों लोग भागकर स्कूल परिसर में टिन शेड के नीचे खड़े हो गये। इसी समय टिन शेड गिर गया। मौके पर चीख पुकार सुनकर गांव के लोग घटनास्थल की तरफ भागे। जब तक ग्रामीण उन लोगों को निकाल पाते तब तक फूलमती और ध्रुव की मौत हो चुकी थी। घायल राहुल को तत्काल जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हैदरगढ़ के एसडीएम और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static