STF के हाथ लगी सफलता:  बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए ठगने वाले गिरोह के 3 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 05:05 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) ने बेरोजगार युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए ठगने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर नौजवानों को ठगने के लिए फर्जी प्रशिक्षण केंद्र भी चलाते थे।

STF की ओर से जारी बयान के अनुसार, बेरोजगार युवकों से ठगी करने के आरोप में लखनऊ के अभिषेक प्रताप सिंह, संतकबीर नगर के अतहर हुसैन और कानपुर के नीरज मिश्रा को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया। रैकेट के तौर-तरीकों के बारे में बताते हुए, STF अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों ने पूरे उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में सुनसान जगह पर एक मकान किराए पर लिया और फर्जी कार्यालय एवं प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया। अधिकारियों ने बताया, ‘‘आरोपियों ने समाचार पत्रों में नौकरी के विज्ञापन दिए और कार्यालय में साक्षात्कार आयोजित किए। वे विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के बहाने हर छात्र से 2 से चार लाख रुपए वसूलते थे।''

उन्होंने बताया कि आरोपी इन युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र देते थे और फर्जी प्रशिक्षण भी देते थे। रुपए वसूलने के बाद आरोपी फिर से किसी दूसरे शहर में रैकेट शुरू करने से पहले रातों रात उस जगह को छोड़ देते थे। बयान में कहा गया है, ‘‘आरोपी ने इस योजना का इस्तेमाल कर बेरोजगार युवाओं से कई करोड़ रुपए ठगे हैं।'' आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद  STF ने मामले की जांच शुरू की। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static