ड्रेस के लिए 16...पिस्टल के लिए मांगे 18 हजार, ठग बन गया था IPS अधिकारी, लड़की को जेल भेजने के लिए देने लगा धमकी
punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 02:17 PM (IST)

इटावा ( अरवीन ): यूपी के इटावा में एक लड़की को सरकारी नौकरी दिलाई जाने के मामले में उसके साथ ठगी का मामला सामने आया। ठगी का शिकार होने के बाद लड़की अब पुलिस से मदद की गुहार लगा रही। दरअसल, लड़की के पास फोन कॉल आता है और उसे पुलिस में भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार बनाया जाता है। जब लड़की को पता चलता है कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है तो वह तुरंत पुलिस से मदद की गुहार लगाती है।
पुलिस जॉइनिंग के नाम पर हुई ठगी
आपको बता दें कि मामला बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उदी मोड़ के पास का है। यहां रहने वाली तनु नाम की लड़की ने बताया कि उसने एक ऑनलाइन फॉर्म को भरा था उसके बाद एक लखनऊ से 26 मई को फोन कॉल आता है और उसमें तनु को बताया जाता है कि उसकी पुलिस विभाग में नौकरी लगने वाली है। तनु फोन करने वाले व्यक्ति से पूछता है तो वह अपना नाम राकेश बताता है और लखनऊ में आईपीएस अधिकारी बताता है। ठग लड़की को बताता है कि उस पर किसी भी तरीके के रुपए नहीं लगेंगे और वह अपनी ड्यूटी पुलिस विभाग में ज्वाइन कर सकेगी और उसकी 45000 रुपए हर महीने मिलेंगे।
ड्रेस के नाम पर मांगे गए रुपए
तनु को यकीन हो गया कि उसकी नौकरी पुलिस विभाग में लगने वाली है और वह पुलिस में ज्वाइन होने वाली है। 27 मई को तनु के पास एक फोन आता है जिसमें ठग कहता है कि आपकी ड्रेस बनकर तैयार हो गई है इसके लिए आपको ₹16000 अकाउंट में डलवाने होंगे और उसके बाद आपकी ड्रेस आपके घर पहुंच जाएगी और आप ड्यूटी ज्वाइन कर सकेंगी। तनु ने तुरंत ठग के द्वारा दिए गए नंबर पर ₹16000 दो बार में डलवा दिए। दोबारा से फिर कॉल आता है कि तुम्हारी पिस्टल तैयार हो रही है जो तुम्हें ड्यूटी के लिए मिलेगी इसके लिए आपको 18000 रुपए और डलवाने हैं। तनु समझ गई कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है और उसने इस पूरे मामले में परिवार के लोगों को जानकारी दी।
बाकी के रुपए ना डलवाने पर 5 साल की होगी सजा
तनु ने जब इस मामले में ठग से बात की और उससे कहा कि पहले आपने कहा था कि कोई रुपए नहीं लगेंगे लेकिन आप रुपए मांग रहे हैं। ठग बोला कि ₹18000 और लगेंगे और उसके बाद आपकी जॉइनिंग हो जाएगी। अगर आप रुपए नहीं देती हैं तो आपको 5 साल की सजा होगी। अब पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है।
पिता करते मेहनत मजदूरी
तनु के पिता राजू ने बताया कि मैं मेहनत मजदूरी करता हूं एक दिन मेरी बेटी के पास फोन आया और नौकरी की बात कही गई मेरी बेटी ने उसे व्यक्ति के खाते में रुपए डलवा दिए। लेकिन बाद में फिर रुपए मांगी गए तो पता चला कि वह साइबर ठग है जो लोगों से ठगी कर रहा है और लोगों को ठगी का शिकार बन रहा है। पिता ने पुलिस से अपील की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।