Breaking: लखनऊ में 3 मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत...12 लोगों के दबे होने की आशंका, सीएम योगी ने दिए निर्देश
punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 06:44 PM (IST)
Lucknow: राजधानी लखनऊ में ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला इमारत गिर गई है..बेसमेंट में काम चल रहा था। इस दौरान 3 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। जिसमें दो लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। मौके से फायर ब्रिगेड पहुंचकर राहत कार्य में जुटी है। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, उन्होंने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। इस बीच, फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की पहली वीडियो सामने आई है वीडियो को देखकर लगता है कि मृतको की संख्या बढ़ सकती है। इसमें कई मजदूर जमीन पर घायल पड़े हुए नजर आ रहे हैं। अफरातफरी का माहौल है। एक युवक की मौत की सूचना भी आ रही है। हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट नगर में एक इमारत में कई कंपनियों का गोदाम बना हुआ था। शनिवार को बेसमेंट में काम चल रहा था। इस दौरान अचानक इमारत टेढी हुई, जब तक लोग कुछ समझ पाते पूरी बिल्डिंग भरभराकर गिर गई।
वहीं, इस घटना को लेकर सरोजनी नगर SDM ने जानकारी दी है कि इस हादसे में 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारत का नाम हरमिलाप बिल्डिंग है जो की 3 मंजिला है।
बिल्डिंग में दवाओं का कारोबार होता था। NDRF, SDRF, पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। 8 एम्बुलेंस मौके पर हैं और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त एम्बुलेंस को अलर्ट पर रखा गया है।
सीएम योगी ने दिए निर्देश
इस घटना को लेकर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचा कर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।