मैनपुरी के दो गांवों में तैनात 3 सफाई कर्मी निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 06:00 PM (IST)

मैनपुरीः उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के जिला पंचायती राज अधिकारी स्वामीदीन ने बुधवार को निरीक्षण के दौरान दो गांवों में सफाई व्यवस्था ठीक न होने और लगातार अनुपस्थिति के कारण तीन सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया।

स्वामीदीन ने यहां कहा कि लापरवाही बरतने वाले किसी भी सफाई कर्मी को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले से टीम भेजकर वह समय-समय पर सफाई का निरीक्षण करायेंगे। जिला पंचायती राज अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण में देखा गया कि ओडऩ पड़रिया गांव में तैनात सफाई कर्मी पप्पू और गीता के अलावा लालपुर सथिनी गांव में सफाई कर्मी सर्वेश लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। जिस पर उन्हें निलंबित किया गया है।

गौरतलब है कि मैनपुरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग ने 723 सफाई कर्मी तैनात किये हैं। प्रधान और पंचायत सचिव की ओर से प्रमाण पत्र देने पर ही इन्हें वेतन दिया जाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static