यूपीः पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती में कांग्रेस का इतिहास हटाने का विरोध दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 02:52 PM (IST)

प्रयागराजः एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संस्था उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद पाठ्यक्रम में की गयी 30 प्रतिशत कटौती में कांग्रेस का इतिहास हटाने के विरोध में शहर कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल दल ने बोर्ड सचिव को ज्ञापन देकर विरोध प्रकट किया।

बता दें कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष नफीस अहमद की अगुवाई में कार्यकर्ता बुधवार को यूपी बोर्ड सचिव दिव्याकान्त शुक्ला से मिलकर कारोना संक्रमण के नाम पर 9, 10, 11 और 12 कक्षाओं के पाठ्यक्रम से हटाए गये कांग्रेस के महत्वपूर्ण हिस्से को जोड़ने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इसके साथ ही कांग्रेस नेता मुकुन्द तिवारी ने आरोप लगाया कि योगी सरकार के इशारे पर इतिहास से छेड़छाड़ की गई। आजादी के महानायकों का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कह कि ये यूपी बोर्ड के छात्रों के साथ एक प्रकार का छलावा होगा। बच्चों में पुराने इतिहास को जानने की ललक को समाप्त करने का कुत्सित प्रयास किया गया है। सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास पढ़ने से छात्र- छात्राओं को वंचित करने का प्रयास कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static