UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! 33 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, विशाल सिंह को बनाया गया सूचना निदेशक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 06:26 AM (IST)

Lucknow News(अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात प्रदेश में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। इस फेरबदल के तहत करीब 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा को वहां से हटाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही आईएएस विशाल सिंह को सूचना निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का भी तबादला कर दिया गया है।

PunjabKesari

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस विभाग में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। एडीजी जोन मेरठ डीके ठाकुर को हटाकर भानु भास्कर को मेरठ का नया एडीजी जोन बनाया गया है। डीके ठाकुर को एडीजी एसएसएफ की जिम्मेदारी दी गई है। भानु भास्कर लंबे समय से प्रयागराज जोन के एडीजी थे और उन्हें कुंभ मेले के सफल आयोजन का इनाम इस नई नियुक्ति के रूप में मिला है।

PunjabKesari

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि इसके अलावा कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं जिनमें वाराणसी, बरेली, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गाजीपुर, झांसी और महोबा शामिल हैं। संजीव गुप्ता को प्रयागराज जोन का नया एडीजी बनाया गया है। एल कोटेश्वर लू से प्रमुख सचिव परिवहन और यूपीएसआरटीसी के अध्यक्ष का प्रभार वापस ले लिया गया है। उनकी जगह अब अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव परिवहन और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का सचिव बनाए जाने के बाद वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को वाराणसी का नया कमिश्नर बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static