कोविड-19 की दूसरी लहर में नोएडा पुलिस आयुक्तालय के 335 पुलिसकर्मी संक्रमित
punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 02:01 PM (IST)

नोएडाः कोरोना वायरस की दूसरी लहर में 15 मार्च से अब तक गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय में तैनात 335 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि संक्रमित पुलिसकर्मियों में वरिष्ठ अधिकारी, इंस्पेक्टर, उप- निरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक 104 पुलिसकर्मियों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि 231 कर्मियों का उपचार विभिन्न अस्पतालों, गृह पृथक-वास में चल रहा है। संक्रमण की दूसरी लहर में एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है।
कात्यायन ने बताया कि थाना सेक्टर 58 में तैनात हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह की रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा रहे आरोपियों की भी कोविड-19 की जांच करायी जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

Gupt Navratri 2022: कर्ज का भार कर रहा है परेशान तो 9 दिन करें ये उपाय

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना