मथुरा में नकली नोट के साथ 4 गिरफ्तार, 53,500 रूपए पुलिस ने किए बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 10:29 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार शाम 50 हजार रूपये से अधिक के नकली नोट के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया।       

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कि चार लोग पुराने बस स्टैंड पर नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहे हैं, पुलिस ने बिना समय गवायें वहां जाकर छापा मारा और चारों बदमाशों को 53,500 रूपए के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया।      

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ग्रामीण क्षेत्र के हैं जिसमें देवा सिंह, गोपाल सिसौदिया एवं ओम प्रकाश उर्फ ओमी ग्रामीण जैत थाना क्षेत्र के निवासी हैं वहीं भोलू उर्फ संजय गांव बेरी थाना फरह का रहने वाला है। चारों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कोतवाली मथुरा में मुकदमा दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static