Bahraich News: सरयू नहर में दो सगी बहनों सहित 4 बच्चे डूबे, तीन की मौत
punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 08:14 PM (IST)

बहराइच: कोतवाली नानपारा क्षेत्र में बुधवार दोपहर सरयू नहर में नहाने उतरे एक ही परिवार के चार बच्चे डूब गये, जिससे तीन बच्चों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। नहर के तेज बहाव में बह गयी एक बच्ची अभी लापता है। सभी बच्चों की उम्र 10 से 14 वर्ष है। नानपारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12 बजे ग्राम सभा गिरधरपुर के सामने नहर में गांव के ही आंचल (12), चोइनी (10), राहुल (13) व माही (14) नहर में नहाने उतरे थे।
नहाते समय सभी बच्चे नहर के तेज बहाव में डूब गए। मौके पर ग्रामवासियों व गोताखोरों के सहयोग से आंचल और चोईनी का शव नहर से निकाला गया। सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से बाहर निकाले गए राहुल की सांसें चल रही थीं लेकिन इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि अन्य बच्ची माही अभी लापता है। नहर में गोताखोरों द्वारा तलाश की कोशिशें जारी हैं। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चोइनी और माही सगी बहनें हैं।
ये भी पढ़ें:- Gorakhpur News: अजब यूपी में फिर गजब! चोरों ने पहले खाया गुटखा, शराब पी, शौचालय भी गए और फिर....
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक घर से चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोर सबसे पहले गमछा पहनकर घर के अंदर घुसे फिर गुटखा खया शराब पी और यहां तक कि शौचालय भी गए। जिसके बाद उन्होंने तीन मंजिला मकान को अच्छे से खंगाला। अंत में चोरों के हाथ लाखों के गहने लगे जिन्हें लेकर वे मौके से फरार हो गए।