हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर हादसे में UP के 4 श्रद्धालुओं की मौत, दर्शन के दौरान मची भगदड़, मातम के सन्नाटे में बदला आस्था का शोर
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 07:16 PM (IST)

UP Desk : उत्तराखंड के हरिद्वार में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सावन के पवित्र महीने में मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी हजारों की भीड़ के बीच सुबह करीब 9 बजे अफरा-तफरी के चलते भगदड़ मच गई। जिसमें दबकर कुल छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जिनमें चार यूपी के हैं।
चारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के जिन चार लोगों की जान गई है। उनमें बरेली के सौदा निवासी आरूष उम्र 12 साल, रामपुर जिले के कैमरी रोड स्थित नगलिया कला मजरा गांव के विक्की उम्र 18 साल, बाराबंकी जिले के मौहतलवाद के रहने वाले वकील और बदायूं की रहने वाली श्रीमती शांति शामिल हैं। इन सभी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
उत्तराखंड प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात की गई। उत्तराखंड प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।