मुर्दा हुआ जिंदा! शोएब की मौत के 4 दिन बाद फर्जी वसीयत के जरिए हड़पी करोड़ों की जमीन, DM ने बैठाई जांच

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 12:57 AM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद में आम के बाग के मालिक की मौत के चार दिन बाद फर्जी वसीयत के जरिये उसकी करोड़ों रुपये की संपत्ति हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं।
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शोएब की 16 मई को संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गयी थी। मृत्यु के चार दिन बाद 20 मई को मौहम्मद रईस निवासी बडजियाउलहक मोहल्ला ने शोएब को जीवित दिखाकर उसकी करोड़ों रुपये की संपत्ति की वसीयत अपने नाम करा ली।
PunjabKesari
बजरंग दल के प्रांतीय नेता विकास त्यागी ने जिलाधिकारी सहारनपुर डॉ. दिनेश चंद्र को लिखित रूप से इस घोटाले से अवगत कराया। पूरे मामले का अवलोकन करने के बाद डीएम ने मामले की जांच एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा को सौंपी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static