बहराइच के 5 लोगों की मौत: एक ही झटके में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार से उठीं पांच अर्थियां, मदद के लिए चिल्लाते रहे सभी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 12:34 PM (IST)

लखीमपुर खीरी : जिले के ढखेरवा-गिरिजापुरी बैराज रोड पर गजियापुर के पास एक कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर के किनारे बने पक्के नाले में गिर गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। यह हादसा पढुवा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुआ। पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) ने बताया कि मृतकों की पहचान जितेंद्र (23), घनश्याम (25), लालजी (45), अजीमुल्ला (45) और सुरेंद्र (56) के रूप में हुई है। ये सभी बहराइच जिले के रहने वाले थे। इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

सिंह ने कहा, "हादसे में जीवित बचे व्यक्ति की पहचान सूरज उर्फ बब्बू के रूप में हुई है, जो बहराइच का ही रहने वाला है और गाड़ी चला रहा था। उसे रमियाबेहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई।" पुलिस के मुताबिक, सभी छह लोग एक दोस्त के रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के बाद बहराइच लौट रहे थे। 

यह भी पढ़ें : लिवर प्रॉब्लम बता कर पति रोज़ रात को लेता था ‘लाल गोली’, फिर बनाता था असुरक्षित यौन संबंध.... 10 साल बाद खुला ऐसा राज़ कि पत्नी के पैरों तले खिसक गई जमीन 

Viral News : चीन के युन्नान प्रांत से ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। यहां के निवासी एक शख्स के बारे में शादी के दस साल बाद उसकी पत्नी को उसके बारे में ऐसी सच्चाई पता चली जिसने महिला की ज़िंदगी की नींव हिला दी। पति को हर रात एक “लाल गोली” लेते हुए देखकर पत्नी ने पूछा कि ये दवा रोज क्यों खाते हो। जवाब में पति ने कहा ये लिवर की बीमारी के लिए है। पत्नी ने भरोसा किया, लेकिन सालों बाद जब पति अवैध कैसीनो चलाने के आरोप में जेल गया, तब उस दवाई का हैरान करने वाला राज खुला .....पढ़ें पूरी खबर....
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static