बारात पहुंची, दूल्हा नहीं…! चढ़त से ठीक पहले उल्टी करने रुका दूल्हा, बागपत में शादी की खुशियां मातम में बदलीं; बारात में मचा हाहाकार

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 01:53 PM (IST)

Baghpat News: बागपत जिले में एक दूल्हे की शादी की रस्म पूरी होने से पहले सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बागपत जिले के सरूरपुर कलां गांव में रविवार देर रात सुबोध (25) की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। बिनौली थाना क्षेत्र के पिछोकरा निवासी फिजियोथेरेपिस्ट सुबोध की बारात रात को सरूरपुर कलां पहुंची थी। चढ़त शुरू होने से ठीक पहले उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे उल्टी करने के लिए खड़ा था। इसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

घायल दूल्हे ने रास्ते में दम तोड़ा, ट्रक चालक फरार—CCTV खंगालकर तलाश रही पुलिस
पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से घायल सुबोध को बाराती और अन्य लोग जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। बागपत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीक्षित त्यागी ने बताया कि फरार ट्रक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। उन्‍होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static