शादी की खुशियां मातम में बदली: बारातियों से भरी कार खड्ड में गिरी, तीन लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 08:31 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत क्षेत्र में बारातियों से भरी एक कार के खाई में जा गिरने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार देर रात वाराणसी से बारात जौनपुर आ रही थी । 

उन्होंने बताया कि इसी दौरान केराकत थाना क्षेत्र के मुफ्तीगंज के पास बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना में बबलू सोनकर (45), श्यामलाल सोनकर (35) और राजू सोनकर(45) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये, उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया मगर हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static