बागपतः डिवाईडर से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 दोस्तों की मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 11:20 AM (IST)

बागपतः बागपत जनपद के थाना रमाला क्षेत्र के NH 709 बी पर नशे और रफ़्तार के चलते दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 2 सगे भाइयों सहित 4 दोस्तों की मौत हो गई। जबकि कार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी बड़ौत में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। सभी मर्तक दिल्ली के रहने वाले बताये जा रहे हैं। जो शादी समारोह से वासस लौट रहे थे।

दरअसल मामला रमाला क्षेत्र के दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर हुआ जहां आई -20 कार में सवार 5 लोग शामली जनपद से एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। और जैसे ही कार रमाला के पास पहुंची तो तेज रफ्तार स्पीड से आई कार हाइवे पर बने डिवाईडर से टकरा गई जिसमें सवार 2 सगे भाइयों धर्मेंद्र व प्रवीण सहित 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकिं कार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है सभी मर्तक दिल्ली के महरौली के रहने वाले थे और सभी ने शराब पी रखी थी जिसके कारण हादसा हुआ। वही पुलिस ने घायल चालक को सीएचसी में भर्ती कराया जबकिं सभी मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static