लखनऊ में निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 4 घायल, एक की हालत गंभीर

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2022 - 05:08 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को आशियाना इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से तीन बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए। आनन-फानन में चारों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चारों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, उनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस मामले में जानकारी देते हुए पूर्वी पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्राची सिंह ने कहा कि आज अपराह्न एक बजकर 10 मिनट पर रिशा कॉलोनी में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने की सूचना मिली। सुश्री सिंह ने कहा, ‘‘पुलिस मौके पर पहुंची गयी है और बचाव एवं राहत अभियान तुरंत शुरू किया गया है। अभी तक मलबे में दबे चार लोगों को बाहर निकाला गया है और उन्हें लोक बंधु अस्पताल भेजा गया है।'' 

वहीं, घायलों की पहचान गोकुल रावत (13), अनिल (10), मनी (11) और शुभम (22) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है इनमें से अनिल की हालत गंभीर बनी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static