Ghazipur: मुठभेड़ के दौरान 2 गौ तस्करों के पैर में लगी गोली, शातिर बदमाश खुर्शीद सहित 4 गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 02:10 PM (IST)

गाजीपुर(आरिफ वारसी): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) जिले में बीती देर रात गाजीपुर पुलिस (Ghazipur Police) की गोली से 2 शातिर इनमियां गोवंश तस्कर घायल (Injured) हो गए जबकि, कुल 4 शातिर तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। घटना दुल्लहपुर थाना क्षेत्र की है। जहां देर रात पुलिस (Police) चेकिंग के दौरान ये मुठभेड़ (Encounter) हुई है। मौके पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर और स्वाट टीम भी पहुंची थी। घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने की है।
अवैध रूप से गोवंश लेकर जा रहे तस्करों की पुलिस से मुठभेड़
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष दुल्लहपुर को सूचना दी गई कि भुडकुडा की तरफ से एक सफेद पिकअप तेज रफ्तार से जा रही है, जिस पर गोवंश जानवर लदे हुए हैं। उक्त सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा उक्त पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया, तो पिकअप पर सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की गई। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर पीछा किया तो आगे धर्मागत इंटर कॉलेज के सामने पिकअप सवार व रेकी कर रहे पल्सर सवार पशु तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग की गई।
पुलिस मुठभेड़ में 4 तस्कर गिरफ्तार, 2 पुलिस की गोली लगने से हुए घायल
इसके बाद पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में पिकअप में सवार शातिर तस्कर तथा रेकी कर रहे पल्सर मोटर साईकिल सवार के पीछे बैठे पशु तस्कर के पैर में गोली लगी तथा मौके से भाग रहे पिकअप व पल्सर चालकों को घेर कर पकड़ लिया गया। घायलों को पुलिस द्वारा ही जिला चिकित्सालय में ईलाज हेतु रवाना किया गया। मौके से पशु तस्करों के पास से 4 अदद तमंचा 315 बोर, 4 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 6 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा एक अदद पिकअप व पिकअप के अंदर से कुल 8 गोवंश, 01 अदद पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुआ।
शातिर बदमाश खुर्शीद और राहुल के साथ 4 लोग गिरफ्तार
घटना में इनमियां खुर्शीद खान पुत्र स्वर्गीय गामा खान उम्र करीब 44 वर्ष, नोनहरा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर। इनमियां राहुल चौहान पुत्र रामसुख उम्र करीब 23 वर्ष, आनापुर सरैया, थाना- करंडा जनपद गाजीपुर व अन्य गिरफ्तार अभियुक्तगण- चंदन यादव पुत्र रामभरोस यादव, बड़ागांव थाना सादात, जनपद- गाजीपुर। योगेश यादव पुत्र हरेंद्र यादव उम्र करीब 21 वर्ष, पता - पारा। वहीं थाना- नोनहरा जनपद गाजीपुर के ऊपर विधिक कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति मुर्मू चार से नौ जून तक सूरीनाम और सर्बिया के दौरे पर जाएगी, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

निर्जला एकादशी की कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, बनते है बिगड़े काम

पहली बार रख रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत, तो एक दिन पहले खाने-पीने का रखें खास ख्याल

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी