बोरवेल में गिरे 4 साल के मासूम की मौत, 22 घंटे चलाया रेस्क्यू फिर भी नहीं बची जान

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 10:33 AM (IST)

महोबा: महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र में बुधवार को बोरवेल में गिरे 4 साल का एक बच्चे की मौत हो गई। प्रशासनिक अमला उसे बाहर निकालने की कोशिश में जुटा रहा, लेकिन उसे बचा नहीं पाए। 22 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मासूम की जान नहीं बचा सकीं। गुरुवार सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर बोरवेल से घनेंद्र को बाहर निकाला गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधौरा गांव में अपराह्न करीब ढाई बजे भागीरथ कुशवाहा का चार साल का बेटा धनेंद्र उर्फ बाबू खेत में खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गया। बच्चे के 25 से 30 फीट की गहराई में फंसे होने की आशंका जताई गई थी। उन्होंने बताया कि बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते पर कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मशीन से खुदाई कर बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की गई। सूत्रों ने बताया कि घटना के समय बच्चे के माता-पिता खेत की सिंचाई कर रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static