होली से पहले हो मनरेगा कर्मियों का बकाया भुगतान: अजय राय बोले- ‘UP में 40 हजार संविदा कर्मियों का 8 महीनों से नहीं मिला वेतन’

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 12:02 AM (IST)

Lucknow News, (अनिल कुमार सैनी): उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया कि प्रदेश में मनरेगा के तहत करीब एक करोड़ 10 लाख जॉब कार्ड धारकों का भुगतान केंद्र सरकार नहीं कर रही है।
PunjabKesari
कांग्रेस कार्यालय पर अजय राय ने गुरुवार को दो महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रदेश में महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत एक करोड़, 65 लाख, 11 हजार, 851 जॉब कार्ड धारक हैं, जिसमें एक्टिव जॉब कार्ड धारकों की संख्या एक करोड़ नौ लाख 33 हजार, 396 हैं। लगभग एक करोड़ 10 लाख जॉब कार्ड धारकों को पिछले 9 दिसंबर 2024 से उनकी मजदूरी का भुगतान केंद्र सरकार नहीं कर रही है। आज की तारीख में मजदूरों की बकाया धनराशि 99.75 करोड़ रूपये है। जबकि अधिनियम में प्रावधान है कि मजदूर को अपनी मजदूरी करने के 15 दिन के अंदर उसके खाते में मजदूरी का भुगतान किया जाना चाहिए। अन्यथा नियम अनुसार .05 प्रतिशत प्रति विलंबित दिवस का हरजाना मिलना चाहिए।

UP से ंमजदूर पलायन को मजबूर
उन्होंने केन्द्र और योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि महाकुंभ में बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। मजदूर महाकुंभ स्नान नहीं कर पाया क्योंकि पैसे नहीं हैं। रमजान का पवित्र महीना है होली और ईद आने वाली है, मनरेगा मजदूर परेशान हैं। बड़ी संख्या में लोग इजराइल मजदूरी करने गए। उत्तर प्रदेश में पैसे नहीं मिल रहे हैं इसी वजह से मजदूर पलायन कर रहे हैं। नियम के अनुसार 15 दिन के अंदर मनरेगा मजदूरों का भुगतान होना चाहिए। सरकार गरीबों का हक मार रही है, शोषण कर रही है यूपी में 40 हजार संविदा कर्मियों का 8 महीना से वेतन नहीं मिला है। पिछले 8 वर्षों में 2 हजार संविदा कर्मचारियों की मृत्यु हो गई है। सरकार मूल मुद्दा छोड़कर ध्यान भटकाने का काम कर रही है। राय ने मांग करते हुए कहा कि होली से पहले सभी मजदूरों का सरकार भुगतान करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static