UP में 13 जिलों में 471 गांव बाढ़ की चपेट में...पीड़ितों को बांटी गई राहत सामग्री

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 10:22 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 13 जिलों में 471 गांव बाढ़ (Flood) से प्रभावित है और हाल में हुई भारी बारिश के कारण कई नदियां खतरे के निशाने से ऊपर बह रही हैं। राज्य के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने शनिवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में प्रदेश में 4.8 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 3.9 मिमी के सापेक्ष 123 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में इस मौसम में एक जून से अब तक 710.1 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 749.1 मिमी के सापेक्ष 95 प्रतिशत है।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि गंगा नदी बदायूं, शारदा-खीरी, घाघरा-बलिया, तथा क्वानों-गोंडा में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जिलों में सर्च एवं रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की 64 टीमें तैनाती की गयी है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 1134 बाढ़ शरणालय स्थापित किये गये हैं। इसके अलावा 1268 मेडिकल टीमें तथा 6383 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि खोज बचाव कार्य के लिए 451 मोटर बोट तथा 208 वाहन लगाये गये हैं। प्रदेश में 1327 बाढ़ चौकी स्थापित की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 1807 पशु शिविर स्थापित किए गए हैं। 
PunjabKesari
602628 फूड पैकेट किए गए वितरित
उन्होंने बताया कि 24 घंटों में पशु टीकाकरण की संख्या 3377 तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 838651 है। बचाव दलों ने 54051 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 315756 ड्राई राशन किट और 602628 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं। प्रदेश में 272444.58 मीटर त्रिपाल, पीने के पानी का पाउच 242718 लीटर, ओआरएस के 242457 पैकेट तथा क्लोरीन के 2702945 टेबलेट वितरित किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static