सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करना पड़ा बहुत महंगा, पुलिस ने 2 युवती समेत 5 को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 10:21 PM (IST)

बरेली: बारादरी की कृष्णानगर कॉलोनी में तीन युवक, एक युवती और एक महिला अश्लील हरकतें कर रहे थे। आसपास के लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की।

छोटे पार्क में अश्लील हरकतें करने पर था लोगों में आक्रोश
सेटेलाइट चौकी इंचार्ज रामरतन सिंह ने बताया कि 31 जुलाई को 3:46 बजे उन्हें एक व्यक्ति ने सूचना दी कि कृष्णानगर में स्थित छोटे पार्क में कुछ लोग अश्लील हरकतें कर रहे हैं। इससे लोगों में आक्रोश है। इसके बाद वह महिला पुलिस कर्मी रोनिका देवी, मुख्य आरक्षी ज्ञानेन्द्र सिंह, अनिल कुमार और रिंकू सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में थाना बिथरी के गांव आलमपुर गजरौला निवासी कैशर खान और आशिक खान जबकि तीसरा युवक ठिरिया निजावत खां थाना कैंट का बिलाल है। वहीं युवती शाहजहांपुर के खुदागंज के मोहल्ला कायस्थान की है। इसके अलावा महिला सीतापुर के थाना रामकोट के गांव अहाता कप्तान हवीशपुर की रहने वाली है।

आरोपी झूठे मुकदमे में फंसवाने की देते थे धमकी
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि आरोपी आए दिन यहां बैठकर अश्लील हरकतें करते हैं। मना करने पर झगड़ा करते और झूठे मुकदमे में फंसवाने की धमकी देते हैं। पुलिस ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static