फर्जी दस्तावेज के साथ 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 04:21 PM (IST)

चंदौलीः उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल उन्होंने चंदौली में फर्जी दस्तावेज के साथ रह रहे 5 संदिग्ध बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी को गोपनीय स्थान पर ले जाकर पूछताछ में जुटी हुई है। 

पकड़े गए संदिग्ध दुलहीपुर में किराए के मकान में रह रहे थें। यह लोग गांव की प्रधान नीतू गुप्ता के आवास पर आधार कार्ड के लिए प्रमाण पत्र बनवाने गए थे तभी उन पर शक हुआ। प्रधान की नजर निर्वाचन कार्ड पर पड़े नामों पर गई। आशंका होने पर प्रधानपति आनंद गुप्ता ने उनसे पूछताछ शुरू की। वह ठीक से हिंदी नहीं बोल पाए और सभी वहां से मौका पाकर भाग गए। प्रधानपति ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि वह मकान वाराणसी निवासी एजाज का है।

पुलिस के पहुंचते ही सभी छत पर जा छिपे लेकिन पुलिस ने कमरे में घुसकर आवश्यक दस्तावेज सहित अन्य सामान बरामद किया कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static