मेरठ में हनुमंत कथा की तैयारी: मशहूर कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का 5 दिवसीय कार्यक्रम, मंच तैयार… सुरक्षा चाक-चौबंद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 02:28 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): मशहूर कथावाचक बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री का 5 दिवसीय हनुमंत कथा का कार्यक्रम क्रांतिधरा मेरठ पर होने जा रहा है। इस कार्यक्रम की बात की जाए तो कार्यक्रम आज से शुरू होगा जो आगामी 29 तारीख तक चलेगा जिसमें 4 दिन हनुमंत कथा का कार्यक्रम किया जाएगा जबकि पांचवें दिन दिव्य दरबार लगाया जाएगा।
PunjabKesari
बता दें कि ये कार्यक्रम मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन इलाके में आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए कार्यक्रम स्थल पर पंडाल लगाने का कार्यक्रम अंतिम चरण में है। देखा जा सकता है कि एक विशालकाय पंडाल लगाया गया है जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं इस कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासनिक अमला भी मुस्तैद नजर आ रहा है और एडीजी से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जाएगा ले चुके हैं। ऐसे में बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री के होने वाले कार्यक्रम की तैयारी का पंजाब केसरी के संवाददाता ने मौके पर पहुंच पर जायजा लिया।
PunjabKesari
हनुमंत कथा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक 25 से 29 मार्च तक रोजाना सुबह नौ बजे से कथा समाप्ति तक रूट डायवर्जन की व्यवस्था रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static