रायबरेली में एक परिवार के 5 सदस्य नदी में कूदे, 4 की मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 04:33 PM (IST)

रायबरेलीः उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज क्षेत्र में शुक्रवार को पारिवारिक कलह के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों ने सई नदी में छलांग लगा दी जिसमें चार की डूबने से मृत्यु हो गयी जबकि एक महिला को बचा लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महादेवन का पुरवा की निवासी रामकली तीन मासूम नाबालिग बेटियों हिमांशी,देशनी रोशनी और विकलांग देवर अमरदेव के साथ नदी के पुल तक गई और वहां से छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो गोताखोर नदी में कूद पडे। इस बीच महिला रामकली तो बह कर किनारे लग गयी और बचा ली गयी लेकिन विकलांग देवर और तीन मासूम बच्चियां डूब कर काल कलवित हो गयी।

उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि उसका पति अमरनाथ उस पर और उसके देवर पर शक करता था और आये दिन कलह और मारपीट करता था जिससे ऊब कर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

सूत्रों ने बताया कि महिला फिर से नदी में कूद न जाये इसलिए उसे पेड़ से बांध दिया गया था। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी छह वर्ष से कम उम्र की बच्चियों और उसके विकलांग देवर का शव बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। पुलिस सबसे छोटी डेढ़ साल की बच्ची रोशनी के शव की तलाश कर रही है। महिला का पति अमरनाथ पुलिस हिरासत में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static