Noida: विदेशी नागरिकों को अवैध तरीके से सिमकार्ड बेचने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 07:42 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में ऑनलाइन मांग पर मादक पदार्थ बेचने और धोखाधड़ी करके हासिल किए गए विभिन्न कंपनियों का सिम कार्ड अवैध रूप से भारत में रह रहे चीनी और अन्य विदेशी नागरिकों को उपलब्ध कराने के मामले में पुलिस ने एक गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाला एक दुकानदार और उसके दो कर्मचारी शामिल है।

PunjabKesari

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान जिस्टसटा नमैका ओकुमा (नाइजीरिया) और ओपेमा (तिब्बत) तथा लिंकन दास, बलराम और आसिफ खान के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 728 से ज्यादा सिम कार्ड बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि सिम कार्ड लेने वाले सीधे साधे लोगों से कई बार थंब इंप्रेशन लगवा कर उनके नाम पर गलत तरीके से सिम कार्ड हासिल कर लेते थे। उन्होंने बताया कि ये लोग चीनी नागरिकों को डेढ़ से दो हजार हजार रुपए लेकर अवैध तरीके से हासिल सिम कार्ड बेचते थे।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि नाइजीरिया का एक नागरिक वर्ष 2013 में मेडिकल वीजा पर भारत आया था, उसके बाद से वह अवैध रूप से भारत में रह रहा था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड के विभिन्न स्कूलों में फुटबॉल की कोचिंग भी करता था। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अभिषेक वर्मा ने बताया कि आज दोपहर को थाना नॉलेज पार्क पुलिस और स्वाट टीम ने एक सूचना के आधार पर एक नाइजीरियाई समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से पुलिस ने नशीले पदार्थ एमडीएमए की गोलियां तथा नशीला पाउडर बरामद किया है।
PunjabKesari

पुलिस के अनुसार बरामद मादक पदार्थ विदेशी है तथा विभिन्न सोशल मीडिया माध्यम से इसे ऑनलाइन सप्लाई किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर ‘ऑन डिमांड' मादक पदार्थ कैलिफोर्निया, बर्लिन आदि विदेशी शहरों से कोरियर के माध्यम से मंगा कर इसकी आपूर्ति करा रहे थे। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 728 सिम कार्ड बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग भारत में अवैध रूप से रह कर साइबर क्राइम एवं अन्य अवैध कारोबार करने वाले लोगों को सिम कार्ड उपलब्ध कराते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static