बड़ी कार्रवाईः जहरीली शराब मामले में दो आबकारी निरीक्षक समेत 5 निलंबित

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 01:52 PM (IST)

कानपुरः जहरीली शराब मामले में मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए कानपुर नगर और देहात के 2 आबकारी निरीक्षक समेत 5 को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने 'माधुरी ब्रांड' की बिक्री पर लगाई रोक लगा दी है। इस संबंध में एक पत्र पुलिस प्रशासन ने जारी किया है, जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि एसएसपी के आदेशानुसार 'माधुरी ब्रांड' की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इसको तत्काल नष्ट कर दे। अगर किसी के पास यह शराब पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि, कानपुर नगर और कानपुर देहात में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जहरीली शराब से 2 दिन में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 33 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक रतन कांत पांडेय ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर मरौली गांव में यह घटना हुई जहां 4 लोगों ने शनिवार रात जहरीली शराब पी थी और रविवार सुबह उनकी मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौत दोपहर बाद हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static