संभल हिंसा में 5 लोगों की मौत; सैकड़ों उपद्रवी भी घायल, छिपकर करा रहे हैं इलाज, तलाश में पुलिस

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 08:32 AM (IST)

संभल: संभल की जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर रविवार को किए जा रहे सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए और इस दौरान पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को जलाने की कोशिश की और पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। इस पथराव-फायरिंग में सैकड़ों उपद्रवी भी घायल हो गए। जो छिपकर अपना इलाज करा रहे है। पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है।

गिरफ्तारी के डर से चोरी छिपे करा रहे इलाज
बता दें कि गिरफ्तारी के डर से सभी चोरी-छिपे इलाज कर रहे हैं। घायल लोग कहां और कैसे इलाज करा रहे हैं, पुलिस इसकी तलाश कर रही है। एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि दो घायल ही मेडिकल कराने जिला अस्पताल पहुंचे थे। जो लोग चोरी-छिपे इलाज करा रहे हैं। उनका पता लगाया जा रहा है। पिछले पांच दिनों से चल रहे घटनाक्रम को लेकर लोगों में रोष बढ़ता गया, जिसे जिले के अधिकारी भांप नहीं पाए। रविवार को अचानक सर्वे करने टीम पहुंच गई तो गुस्सा भड़क गया।

पुलिसकर्मियों को भी लगी गोलियां
जानकारी के मुताबिक, उपद्रवियों ने गोलियां चलाईं और कुछ छर्रे हमारे पुलिसकर्मियों को लगे। हम वहां जांच कर रहे हैं जहां गोलियां चलाई गईं, खासकर दीपा सराय इलाके में।'' एक स्थानीय अदालत के आदेश पर गत मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था जिसके बाद से संभल में पिछले कुछ दिनों से तनाव व्याप्त है। दरअसल स्थानीय अदालत में एक याचिका दाखिल करके दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है, वहां पहले हरिहर मंदिर था। इस मामले में उपद्रवियों के दो तीन समूह थे जो लगातार गोलीबारी कर रहे थे। पुलिस प्रशासन ने सर्वे करने आई टीम को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला। समूहों में उपद्रव करने वालों में एक समूह के लोग नखासा में चले गये और पथराव शुरू कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लोगों की पहचान की जाएगी
पुलिस ने कहा कि ड्रोन, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लोगों की पहचान की जाएगी। पथराव करने वालों और उन्हें उकसाने वालों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम घटना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं। आरोपियों पर रासुका के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा।'' जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेसिया ने कहा, ‘‘कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया लेकिन अब स्थिति शांतिपूर्ण है। हमने पथराव की घटना के सिलसिले में करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static