गोरखपुर: दायित्व निर्वाह में लापरवाही बरतने पर दरोगा सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 06:05 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के खोराबार थाने में तैनात एक दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों को कर्मव्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि बीती रात खोराबार इलाके के विनोद वन पाकर् में कोल्ड ड्रिंक का पैसा मांगने से नाराज दरोगा ने चार सिपाहियों से कैंटीन संचालक धीरज यादव की पिटायी करा दी जिससे उसका सिर फट गया। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा के संज्ञान में इस घटना को लाये जाने पर उन्होंने दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों को अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में निलंबित करने का आदेश दिया।

साथ ही निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगे आरोपों की विभागीय जांच का भी उन्होंने आदेश दिया है। निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में खोराबार थाने के दरोगा राधेश्याम सेहरा, सिपाही धीरज, अजय, गुलशन और नादिर अली शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static