मस्कट एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6.50 लाख ऐंठे, पीड़ित ने कहा- 10 दिन एयरपोर्ट पर रहा कोई लेने नहीं आया

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 07:17 PM (IST)

लखनऊः मस्कट एयरपोर्ट में टॉली ब्वाय की नौकरी दिलाने का झांसा देकर कंसल्टेंसी फर्म संचालकों मे सात युवकों से 6.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। रुपये लेकर जालसाजों ने सभी को मस्कट भेजा। वहां पहुंचने पर कंपनी का कोई अधिकारी नहीं मिला। किसी तरह मस्कट से लौटकर आए पीड़ितों ने गाजीपुर थाने में लिखित शिकायत देते हुए कंसल्टेंसी फर्म संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

PunjabKesari

अब्बास इंटरप्राइजेज कंसल्टेंसी से किया संपर्क
दुबग्गा थानाक्षेत्र के बरावन कला गांव निवासी शोएब ने विदेश में नौकरी करने के लिए लेखराज स्थित मेट्रो स्टेशन के पास अब्बास इंटरप्राइजेज कंसल्टेंसी से सम्पर्क किया। कंसल्टेंसी संचालक रिजवान और उसके साथियों ने शोएब को मस्कट एयरपोर्ट में बतौर ट्रॉली ब्वॉय की नौकरी दिलवाने का झांसा दिया और 90 हजार रुपये लेकर टिकट के साथ वीजा दिलाने की बात तय हुई।

PunjabKesari

नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए रुपये वसूल किए
शोएब ने बताया कि इस तरह से जालसाजों ने हजरतगंज के आशिक अली, बहराइच जनपद के कमर अहमद, शैलेश विश्वकर्मा, रियाजुद्दीन, आजमगढ़ के रहने वाले सिद्धार्थ और गाजीपुर निवासी राजकुमार को एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए रुपये वसूल किए। गत दो जनवरी को जालासाओं ने सभी को एक-एक हवाई टिकट देकर मस्कट भेज दिया। वहां पहुंचने पर पीड़ितों से मिलने कोई नहीं आया। शोएब ने बताया कि लगभग दस दिन एयरपोर्ट पर सभी इंतजार करते रहे। 12 जनवरी को पीडित निराश होकर वतन लौट गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static