UP: रेमेडेसिविर की कालाबाजारी करते पकड़े गए 6 आरोपी, ''रोटी'' व ''लंचबॉक्स'' था कोड वर्ड

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 04:52 PM (IST)

लखनऊः  कोरोना संकट के बीच रेमडेसिविर व ऑक्सीजन की कालाबाजारी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त है। उन्होंने आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई का सख्त आदेश भी दिया है। इसके बावजूद जेब गर्म करने में जुटे लोग संभलने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में पुलिस ने अलग-अलग जगह से कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि इन अभियुक्तों में से 4 रामसागर, अमनदीप मदान, अंशु गुप्ता व अंकुर वैश्य को पुलिस ने लखनऊ के नाका इलाके में 116 रेमेडेसिवर इंजेक्शन के साथ कालाबाज़री कर बेचते गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इनके पास से 1 लाख 94 हज़ार रुपए बरामद हुए हैं। वहीं दूसरी गैंग आमिर अब्बास व सौरभ रस्तोगी को थाना नजीराबाद ने गिरफ्तार किया है। इस गैंग के पास से 39000 रुपए व 11 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static