देवरिया नरसंहार: 30 मिनट में बिछ गई 6 लाशें, पूरे खानदान को खत्म करने पर उतारु थे हमलावर
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 11:23 AM (IST)

देवरिया: जिले के फतेहपुर के लेहड़ा टोले पर सोमवार की सुबह एक ऐसी घटना घटी कि पूरी जिले में दहशत का माहौल बन गया। दरअसल, एक हत्या का बदला लेने कि लिए 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जो, जहां मिला, उसे वहीं मार-काटकर मौत की नींद सुला दिया गया।
बताया जा रहा है कि केवल आधे घंटे के अंदर ही सत्यप्रकाश दूबे के घर में छह लाशें बिछ गईं। पुलिस के पहुंचने पर बगीचे के बीच स्थित सत्य प्रकाश दूबे के मकान से छह लाश निकलीं तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। घर के अंदर हर ओर और दरवाजे तक बिखरा खून घटना की भयावहता को दर्शा रहा था।
जानिए क्या था पूरा मामला?
जमीन के विवाद में सत्यप्रकाश दुबे के घर पहुंचे प्रेमचंद यादव की कहासुनी के बाद हत्या से उनके घर वाले आक्रोशित हो गए। प्रतिशोध लेने के लिए उनके पक्ष के लोगों ने सत्यप्रकाश के घर पर धावा बोल दिया। करीब पचास की संख्या में हमलावरों ने जिसे, जहां पाया, उसी हालत में मारते हुए घर तोड़ने लगे। हमलावरों में इतना गुस्सा था कि उन्होंने छोटे बच्चों तक को नहीं बख्शा। बरामदे में सत्यप्रकाश और किरन की हत्या के बाद हमलावार टीनशेड में छिपे उनके बच्चों को बाहर खींच लाए और उनकी हत्या कर दी।
हमलावरों की नृशंसता और आक्रोश देखकर मोहल्ले के लोग भी घरों में छिप गए। पांच लोगों की हत्या के बाद आरोपी गांव के दूसरे छोर से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस और भीड़ ने शवों को बाहर निकालकर पुलिस की गाड़ी से जिला मुख्यालय पर भेजवाया। हमलावरों का खौफ ऐसा था कि उनके भागने के बाद पुलिस के सामने भी ग्रामीण कुछ बोलने से कतराते रहे।
फतेहपुर गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
आपको बता दें कि घटना के बाद से फतेहपुर गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। एक साथ 6 लोगों की हत्या से पुलिस-प्रशासन सकते में है। वारदात वाली जगह पर खुद डीएम, एसपी समेत कई आला अफसर पहुंच चुके हैं। पीएसी को भी लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, 5 को गोली मारी गई है वहीं 1 शख्स की धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई है