UP में 6 IPS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, ADG प्रशांत कुमार बने DG

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 12:00 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) में तैनात 1990 बैच के 6 IPS अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। इन अधिकारियों को DG के पद पर प्रमोट किया गया है। इनमें ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का नाम भी शामिल हैं। एडीजी प्रशांत कुमार अब DG बनाए गए हैं। 

ये भी पढ़ें...
बहराइच: STF के हाथ लगी बड़ी सफलता, एक करोड़ रुपए की स्मैक के साथ 4 लोग गिरफ्तार
BJP सांसद मनोज तिवारी ने राहुल गांधी को बताया अंहकारी, कहा- केजरीवाल भी जाएंगे जेल

मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें 1990 बैच के IPS एमके बशाल, तनूजा श्रीवास्तव, सतीश माथुर के अलावा अंजू गुप्ता और सुभाष चंद्रा शामिल है। इन सभी अधिकारियों को स्पेशल DG बनाया गया है। दरअसल आज ही उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डॉ. डीएस चौहान रिटायर हो रहे हैं। इसी के चलते आज प्रमोट हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को डीजीपी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। अब तक उन्हें 3 बार वीरता के लिए पुलिस पदक दिया जा चुका है। वहीं, 2 बार उन्हें गैलेंट्री अवॉर्ड (Gallantry Award) भी मिल चुका है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
Road Accident: प्रयागराज फाफामऊ गंगा पुल पर दो ट्रकों में हुई भीषण टक्कर, चपेट में आए बाइक सवार सहित 3 की मौत
बेमौसम बारिश ने उड़ाई किसानों की नींद, पकी और खड़ी गेहूं और सरसों की फसल का नुकसान


बता दें कि IPS प्रशांत कुमार अब तक 300 से अधिक एनकाउंटर कर चुके है। इसलिए उनकी एक पहचान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में भी होती है। उन्होंने कई खूंखार बदमाशों का एनकाउंटर और कइयों को पकड़कर जेल में बंद किया है। ऐसे में बदमाशों में उनका काफी खौफ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static