69000 शिक्षक भर्ती मामला: न्यायालय में जीत के बाद भी भटक रहे शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी, अधिकारी नहीं ले रहे सुध

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 01:57 PM (IST)

लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, पहले आरक्षण में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया। उसके बाद गलत प्रश्न को लेकर आरोप लगे। जिसे लेकर अभ्यर्थियों ने कोर्ट की शरण ली,  9 नवंबर 2022 को उच्चतम न्यायालय नौकरी ज्वाइन करने का आदेश दिया । उसके बावजूद भी चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिली।  बेसिक शिक्षा विभाग से नाराज अभ्यर्थियों द्वारा 8 अगस्त 2023   से लगातार धरना प्रदर्शन कर अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों के भीड़ को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।

PunjabKesari

अभ्यर्थियों की मांग पर इस दौरान स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद, बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल से अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात किया, लेकिन अधिकारियों द्वारा की लिखित कार्यवाही नहीं की गई 50वें दिन अभ्यर्थियों द्वारा बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पर घेराव किया।  प्रशासन द्वारा सैकड़ो अभ्यर्थियों को पुलिस बस आलमबाग के इको गार्डन भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static