69000 शिक्षक भर्तीः फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड BJP नेता चंद्रमा यादव को STF ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 08:33 AM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के 69 हजार शिक्षक भर्ती में बड़े स्तर पर गड़बड़ी व घोटाला करने वाले आरोपी भारतीय जनता पार्टी के नेता चंद्रमा सिंह यादव को बहुत मश्किलों के बाद एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। यादव पुलिस और एसटीएफ के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था। यादव पर अपने कॉलेज में बनाये गए परीक्षा सेंटर से पेपर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह को मुहैया कराने का आरोप है।

बता दें कि यादव योगी सरकार के एक कद्दावर कैबिनेट मंत्री का प्रतिनिधि भी रह चुका है। लेकिन इसी साल जनवरी में टीईई परीक्षा में गड़बड़ी कराने के मामले में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तारी किए जाने के बाद कैबिनेट मंत्री ने उसे हटा दिया था। चंद्रमा बीजेपी के किसान मोर्चे की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्‍य भी रह चुके हैं। साथ ही पार्टी की महानगर इकाई में उपाध्यक्ष भी रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static