Barabanki News : माथे पर टीका, गले में भगवा गमछा, हाथ में त्रिशूल और काम ऐसा कि इंसानियत शर्मसार हो जाए ..... पुलिस के हत्थे चढ़े 7 गौ तस्कर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 05:15 PM (IST)

बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो साधु के भेष में गौ तस्करी जैसे संगीन जुर्म को अंजाम दे रहे थे। गौ तस्करों की इस तस्वीर को देखकर बाराबंकी पुलिस भी हैरेान है।

पुलिस हिरासत में सात आरोपी 
पूरा मामला बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के कमरपुर गांव के गौरियाघाट रोड का है। 8 दिसंबर की रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात लोग वाहन में सवार होकर जंगल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर छापेमारी करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बदमाशों ने पुलि पर की फायरिंग 
दबिश के दौरान पुलिस ने देखा कि एक पेड़ से दो गोवंशीय पशु बंधे हुए थे। पास में ही एक पिकअप वाहन तिरपाल से ढ़का हुआ खड़ा था। उसके पास ही एक और अन्य वाहन और मोटरसाइकिल खड़ी थी, जिसमें लोहे का चापड़, चाकू, छुरी और जानवरों को बांधने वाली रस्सी रखी थी। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी। अपने बचाव में पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर में पुलिस ने घेराबंदी कर मो. उमर उर्फ गुल्जारी, अंकुल, इरफान,नवीजान, मो. अजीज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूरे रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया है।

लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर से है बदमाशों का कनेक्शन
पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाशों का कनेक्शन लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर से है। इनमें उमर नाम का गौ तस्कर माथे पर चंदन का टीका, गले में भगवा गमछा, हाथ में त्रिशूल लेकर गौ तस्करी का काम कर रहा था। हिरासल में लिए गए बदमाशों में सरवर, गुफरान, उमर, अंकुल गुप्ता, इरफान, नवीजान और अजीज का नाम शामिल है। पूछताछ के दौरान उनसे चौंकाने वाले खुलासे हुए। उन्होंने बताया कि वे तस्करी के लिए गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका और हाथ में त्रिशूल लेकर साधु के भेष में घूमते थे ताकि किसी को उनपर शक ना हो।

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static