रामलला के दानपात्र से निकले 7 लाख रुपए, बैंक में कराए गए जमा

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 01:17 PM (IST)

अयोध्याः भारतीय स्टेट बैंक की अयोध्या शाखा में राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट का खाता पिछले बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से एक रूपये से खुलने के बाद रामलला के दानपात्र में बीते 15 दिनों में चढ़ावे के रूप में आये सात लाख रूपये शुक्रवार को खाते में जमा करा दिये गये। कल गुरूवार को दान पात्र में मिली राशि की गिनती शुरू हुई।

पहले नोट गिने गए, बाद में सिक्कों की गिनती शुरू हुई, जो देर रात तक चलती रही। देर रात सिक्कों की गिनती पूरी हो सकी। इस गिनती के लिए भारतीय स्टेट बैंक के तीन, राजस्व विभाग के दस व कोषागार के एक कर्मी को लगाया गया था।

इसके लिए ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र, कमिश्नर एमपी अग्रवाल व सीडीओ प्रथमेश कुमार रामजन्मभूमि परिसर पहुंचे। इन्हीं अधिकारियों की मौजूदगी में दानपत्र से राशि निकाल कर गणना शुरू की गई। भविष्य में सिक्कों की गिनती के लिये मशीन का इस्तेमाल किया जायेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static