शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, मऊ जनपद के 7 बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों को किया बंद

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 02:12 PM (IST)

मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में शिक्षा विभाग ने बड़ी करवाई की है। शिक्षा विभाग ने जनपद में फर्जी तरीके से चल रहे बिना मान्यता प्राप्त 7 स्कूलों को बंद करा दिया है।शासन की मंशा का पालन सख्ती से करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने पहले इन विद्यालयों को खुद बंद करने का नोटिस दिया था, लेकिन प्रबंधकों द्वारा इसका पालन नहीं किया गया। जिस वजह से शिक्षा विभाग ने खुद जाकर इन स्कूलों को बंद करा दिया।
PunjabKesari
इसकी जानकारी देते हुए अपर बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक गौतम ने बताया कि बार-बार इन स्कूलों को बंद करने को कहा जा रहा था, लेकिन ये स्कूल अपनी मनमानी करते हुए धड़ल्ले से स्कूलों को चला रहे थे। लिहाज़ा इनको बंद करने के अलावा कोई उपाय नहीं बचा था। उन्होंने कहा कि यदि ये स्कूल दोबारा चलते हुए पाए गए तो इनके ऊपर 1 लाख रुपए का अर्थ दंड लगाने का प्राविधान है। अगर फिर भी नहीं मानते हैं तो इन स्कूलों के ऊपर एफ़आईआर दर्ज किया जाएगा। 
PunjabKesari
उन्होंने इन स्कूलों की जानकारी देते हुए बताया कि ये स्कूल हैं-ः तपेश्वरी चौहान प्राथमिक पाठशाला अलाउद्दिनपुर मोहम्मदाबाद, जशिया देवी शिव प्रसाद प्राथमिक विद्यालय अहिरुपुर मधुबन, रामरज पब्लिक स्कूल मर्यादपुर , मधुबन,  नवीन भारत भारतीय विद्यामंदिर रघौली मधुबन, त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल पलिगढ़, माडर्न चिल्ड्रेन प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर रतनपुरा, रमा बाई शिक्षण सेवा संस्थान बौधनगर घोसी। ये सभी फर्जी तरीके से चल रहे स्कूलो को बंद करा दिया गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static