ड्यूटी लगने के बावजूद निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए 7 मतदान कर्मी, मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 10:54 AM (IST)

मथुराः लोकसभा चुनाव की ड्यूटी लगने के बावजूद निर्वाचन प्रक्रिया में भाग न लेने के कारण सात मतदान कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं। प्रभारी कार्मिक एवं मुख्य विकास अधिकारी रामनिवास ने बुधवार को बताया कि लोकसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने के अन्तर्गत पोलिंग पार्टी के लिए नियुक्त किये जाने के बावजूद ये मतदानकर्मी प्रथम प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे थे।

उन्होंने बताया कि इन मतदानकर्मियों ने ऐसा तब भी किया जब कि इन्हें निर्वाचन कार्य में नियुक्ति के आदेश मिल चुके हैं। जिला प्रशासन द्वारा वैधानिक कार्रवाई की नोटिस इन्हें तामील करा दी गई है और शीघ्र ही संबंधित कर्मियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी।

रामनिवास ने बताया कि विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण के उद्देश्य से विगत 24 से 26 मार्च तक बीएसए कॉलेज में ट्रेनिंग दी गई थी, जिसमें पुन: सूचना दिये जाने के उपरान्त भी साम कर्मचारी अब तक उपस्थित नहीं हुए। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कड़ा रूख अपनाते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जारी कर दिये हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static