बहराइच में बुखार से 70 मासूमों की मौत, 86 अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 01:21 PM (IST)

बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बुखार से 45 दिनों में 70 मासूमों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि 86 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

डाॅक्टर के मताबिक अस्पताल में बहराइच ही नहीं श्रावस्ती गोंडा और बलरामपुर के मरीज भी आते हैं जिसके चलते मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान 5 बच्चों की मौत हो चुकी है। दो बच्चों की दिमागी बुखार से और एक बच्चे की निमोनिया से मौत हुई है। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान 86 मरीज भर्ती किए गए हैं जबकि जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में मात्र 40 बेड ही उपलब्ध है। 

बता दें कि, इस बीमारी के सबसे ज्यादा शिकार बच्चे हो रहे हैं। मरीजों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि के चलते अस्पताल में बेड खाली नहीं बचे हैं। जिस कारण मरीजों का जमीन पर उपचार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static